*Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: दोपहर 3 बजे हुई 52.6% वोटिंग, 10 राज्यों में चौथे चरण के लिए जारी है मतदान*
देश के 10 राज्यों में मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक कितनी वोटिंग हुई, इसका आंकड़ा सामने आ चुका है.देशभर में जिन प्रदेशों में वोटिंग हो रही है, वहां से मिले आंकड़ो के मुताबिक ओवरऑल 52.6 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत (% में)
आंध्र प्रदेश- - 55.49
बिहार- 45.23
जम्मू एवं कश्मीर-- -29.93
झारखंड 56.42
मध्य प्रदेश 59.63
महाराष्ट्र 48.35
ओडिशा 52.91
तेलंगाना 52.34
उत्तर प्रदेश 48.41
पश्चिम बंगाल 66.05
अनुमानित मतदान प्रतिशत – 52.6