नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ दिल्ली जंतर मंतर में NSUI छात्र संसद घेराव का आयोजन किया गया। झारखंड से आरुषी वंदना ने भाग लिया एव प्रदर्शन किया। मौके पर उग्र प्रदर्शन देख प्रशासन ने लाठी चार्ज कर दिया एवं गिरफ्तार किया। आरुषी वंदना ने कहा कि जब तक नीट अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल जाता है, NSUI सड़क से लेकर सदन के गलियारों तक संघर्ष करती रहेगी। हमारी मांग है कि नीट छात्रों को पुन: परीक्षा कराकर न्याय दी जाए, और NTA जैसी भ्रष्टाचारी संस्था को बैन किया जाए।
Protest
