चतरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है की स्थानीय होने के नाते मैं यहां की समस्या से भलीभांति परिचित हूं। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ चतरा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग चतरा को रेल लाइन से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है । भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया। इस दौरान अल्पसंख्यक समेत काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। कालीचरण सिंह ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अभी भी बहुत सारे विकास कार्य होने बाकी हैं । उनकी प्राथमिकताओं में बुनियादी जरूरतों को पूरा करना और अंतिम पायदान तक के लोगों तक विकास पहुंचना है । जनता के प्यार और आशीर्वाद से वह इस क्षेत्र के सांसद बनकर यहां की प्रमुख समस्याओं और मांगों को संसद में उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते वे यहां की समस्या से भलीभांति परिचित हैं । चतरा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग चतरा को रेलवे लाइन से जोड़ने की है । इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उनका क्षेत्र की जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । ये जानकारी प्रेस रिलीज के द्वारा दी गई।