भीषण गर्मी के बावजूद मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में जुटे ये लोग, हमारी सरकार द्वारा साढ़े चार साल से चलाई जा रही योजनाओं के प्रति अपनी सहमति, अपना आभार प्रकट करने आये हैं।
*जनता की उत्साह देख यह तय हो गया है कि गोड्डा लोकसभा से इंडिया गठबंधन की जीत काफी बड़े अंतर से होगी। मंत्री हफीजुल हसन*
*गोड्डा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर शहर के पथलचपटी स्थित आम बागान मैदान में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रदीप यादव के पक्ष में कल्पना मुर्मू सोरेन जी के साथ माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब ने चुनावी जनसभा को संबोधन किया*।
*श्री हसन ने कहा झारखंड में पिछली डबल इंजन की सरकार के दौरान हजारों स्कूलों को बंद किया गया, 11 लाख राशन कार्ड डिलीट किए गए, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का दुस्साहस किया गया एवं हजारों आदिवासियों पर झूठे मुकदमे किए गए*।
*जबकि हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया, छात्रवृत्ति तीन गुना तक बढ़ाई गई, आठ लाख से ज्यादा बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया, तथा कैंप लगा कर, अभियान चला कर हर जरूरतमंद परिवार को पेंशन तथा राशन कार्ड से जोड़ा गया*।
*देश की जनता को गुमराह कर 2014 में सत्ता हासिल करने के बाद, केंद्र सरकार ने महंगाई एवं बेरोजगारी पर बात करना बंद कर दिया। अच्छे दिन से लेकर 15 लाख तक, उनके सारे वादे जुमले साबित हो गए*।
*भ्रष्टाचार के पैसों से देश के हर जिला में अपना कार्यालय बनाने एवं इलेक्ट्रोल बॉण्ड के ज़रिए देश का हजारों करोड़ लूटने वाली भारतीय जनता पार्टी को जनता कड़ा सबक सिखाएगी*।
*यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का, संविधान बचाने का चुनाव है। यह चुनाव जुमलेबाजों और तानाशाहों की विदाई का चुनाव है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि आगामी एक जून को होने वाले मतदान में गोड्डा संसदीय क्षेत्र से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बड़े भाई श्री प्रदीप यादव जी को तारीख है 1 जून, क्रम संख्या है 2 और निशान है हाथ छाप पर बटन दबाकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं*।
*जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA* !