रांची। देश भर में चुनाव का पर्व जारी है झारखंड में १४ मई २०२४ से लेकर १ जून २०२४ तक चुनाव होने हैं । रांची , गिरीडीह, धनबाद एवं जमशेदपुर में २५ मई २०२४ को मतदान होना है । इसी समस्या को लेकर,कांके और डोरंडा स्थित हुदैबिया इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राओं ने १४ मई को एक अहम अभियान आरंभ किया | इस अभियान का नाम था “ मतदान जागरूकता अभियान ” इस मुहिम के अंतर्गत कक्षा ९ एवं १० के छात्र - छात्राएं अपने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ सड़क पर उतरे | इन सबके हाथ में स्लोगन वाले बैनर थे | सभी छात्रों ने सी ़आई़, पी , कांके एवं आसपास के लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदान के विषय पर जागरूक किया एवं उनसे अहम सवाल जवाब भी किया | छात्रों के प्रश्न ये थे :-
क्या आपके पास वोटर आईडी है? क्या आप वोट डालते हैं? क्या आपको मतदान की तिथि मालूम है? क्या आपको अपने निकटतम मतदान केंद्र का ज्ञान है?
छात्रों ने लोगों को अहम जानकारी देते हुए ये भी बताया कि यदि कोई भारतीय नागरिक मतदान के दिन सुबह सुबह पोलिंग बूथ जाकर सबसे पहले मतदाता बनता या बनती है तो सरकार उसे एक सर्टीफीकेट देती है | छात्रों ने लोगों को मतदान की विशेषताएं बताई और उन्हें अपने भारतीय होने का कर्त्तव्य याद दिलाते हुए, वोट डालने की पूर ज़ोर अपील की। छात्रों और स्कूल का यह अभियान बेहत सराहनीय है | लोगों ने इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि हम भी इस अभियान से अवश्य जुड़ेंगे क्योंकि ये देश हित में है, हम सभी के भले के लिए है | लोगों ने बताया कि वोटिंग प्रतिशत का बढ़ना बहुत ही ज़रूरी है ़
Voter Awareness
