*विकास की गाथाएं लिखने वाले और सभी के दिलों में राज करने वाले गरीबों के मसीहा और विकास पुरुष जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज जामताड़ा वासियों को एक और बड़ी सौगात देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और क्रांति लाने का काम किया।जामताड़ा वासियों को समुचित इलाज मुहैया कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए विधायक इरफान अंसारी ने सुपायडीह में स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत शिलान्यास किया जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और विधायक जी को माला पहनकर स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।*
*मौके पर विधायक जी ने कहा की अब झारखंड की हर महिला को मिलेगा ₹1000 टकाटक और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा फटाफट। हमारी सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है जिसका परिणाम है कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में कई और स्वास्थ्य उपकेंद्र देने का काम कर रहा हूं । आज मैंने सुपायडीह का शिलान्यास किया है और आगे कई और स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास करना बाकी है। हमारी बस एक ही मनसा है कि हमारे लोगों को उचित समुचित और बेहतर इलाज मिल सके। इलाज के अभाव में हमारे गरीब लोग अपना इलाज नहीं कर पा रहे थे जिस कारण उनकी मौत हो जा रही थी। इसी को देखते हुए मैंने स्वास्थ्य उपकेंद्र दिया है ताकि लोग पास में ही जाकर अपना इलाज करा सके।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि मैं यहां का जनप्रतिनिधि होने से पहले एक डॉक्टर हूं इसलिए मैं एक डॉक्टर होने के नाते क्षेत्र को इसका लाभ लगातार देने का काम कर रहा हूं। मैं समय-समय पर लोगों का मुफ्त इलाज भी करता हूं। यहां के लोगों ने मुझ पर भरोसा कर यहां का जनप्रतिनिधि चुना है इसलिए मैं दिन-रात 24 घंटा उनकी सेवा में खड़ा रहता हूं। हर लोगों के सुख-दुख में पहुंचता हूं और हर संभव मदद करने का प्रयास करता हूं। यहां की जनता क्या मुझसे काफी लगाव है और समय-समय पर यह लोग मेरी हौसला अफजाई करते हैं जो मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरणा देती है।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की हर महिला को एक ₹1000 देने का जो निर्णय लिया है वह मिल का पत्थर साबित होगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में यह काफी अच्छा पहल है। महिलाएं मजबूत होगी तो घर मजबूत होगा और घर मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा। सरकार की सोच ने भाजपा के होश उड़ा दिए हैं। जिस प्रकार देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के घमंड को तोड़ डाला ठीक उसी प्रकार आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा। राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा वाले ने कभी भी झारखंड वासियों के हित के लिए कोई भी काम नहीं किया। उनकी नजर सिर्फ यहां की जल जंगल और जमीन पर रही। आगे कई और योजनाओं का सौगात में देने जा रहा हूं जो जामताड़ा को विकास के पैमाने पर सबसे ऊपर लेकर जाएगा।*
मौके पर मुखिया स्टैंसिल्ला हेंब्रम वार्ड सदस्य साहब खान कमरुद्दीन खान राजेश हेंब्रम दिलीप दत्त उमा चरण साहू कालिदासी आरसी विनोद छतरी मुस्ताक अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।