अपनी मेधा शक्ति का उत्कृष्टप्रदर्शन करते हुए, दिल्लीपब्लिक स्कूल, राँची के विद्यार्थियोंने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 2024 में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में अपनी पहचान बनाई है जिसका परिणाम 13 मई 2024 को घोषित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांश अग्रवाल 99.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय के टॉपर बने।
परीक्षा में बैठने वाले 367 विद्यार्थियों में 107 ने 95 प्रतिशत से अधिकअंक प्राप्त किया, 212 ने 90 प्रतिशत से अधिकअंक प्राप्त किया जबकि 284 ने 85 प्रतिशत से अधिकअंक एवं 31 ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
विद्यालय के टॉपर दिव्यांश अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस राँची के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को दिया है।
इस अवसरपर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने विद्यार्थियोंके सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। अपने उद्गार में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता यहाँ के शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भीइस के लिए बधाई दी।