आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची और अपराध शाखा रांची द्वारा रेलवे स्टेशन रांची पर चेकिंग के दो पुरुष व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग की जांच की गयी जिसमें 24 शराब की बोतलें, अनुमानित बाजार मूल्य 17,700 रुपये पाया गयाl दोनों व्यक्तियों से पूछने पर पूछने पर अपना नाम 1) अंकित आनंद, उम्र 27 वर्ष, पता-पसराहा, बजरंग वली टोला, पोस्ट-पसराहा, जिला-खगड़िया (बिहार) तथा 2) अमित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पता -तोफिर गढ़िया, डाकघर-गढ़िया, थाना-चौथम, जिला-खगड़िया (बिहार) और कबूल किया कि वो सभी बोतलें रांची से खरीदी थीं और बिहार बेचने जा रहे थे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिएl बाद में एएसआई रवि शेखर ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में शराब की सभी 24 बोतलों को जब्त कर लिया और दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट रांची ले आए और दोनों आरोपियों को उत्पाद शुल्क विभाग रांची को सौंप दिया गया।
wine seized
