रातु प्रखंड क्षेत्र के गांव भोडा के निवासी 65 वर्षीय किसान तैय्यब अंसारी 13 मई दिन सोमवार सुबह आठ बजे से लापता हो गया है। इस संबंध में इनका पुत्र अशरफुल अंसारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8:00 बजे टीवीएस एक्सएल बाइक JH 0DC 6129 से पुंदाग जा रहे हैं बोल कर निकले और अभी तक घर वापस नही आए उनके अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार परेशान है परिवार के लोग खोजबिन कर रहे हैं पर इनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है इस संबंध में इन्होंने रातू थाना में उनके लापता हो जाने की एक सन्हा दर्ज की है अगर किसी भी सज्जन को इनके बारे में कुछ भी पता चले तो आप कृपया इन मोबाइल नंबर पर फोन करें।
मोबाइल नंबर.
7633842255
9661894705
9509658050