22 जून 2024 शनिवार शाम को ह़ज यात्रियों का पहला जत्था मक्का सऊ़दी अ़रब से दिल्ली होते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राँची पहुंचा.
ह़ज यात्री आज ही देर रात जद्दा से भारत के लिए रवाना हुए थे
ह़ाजियों का यह दल विगत 19 मई को ज़ायरे टूर्स एन ट्रेवल्स, राँची के द्वारा ह़ज यात्रा के लिए गया था. आज वापस आने वाले दल में अन्य लोगों के अ़लावा डोरंडा के नजमुल होदा ख़ान, राशिद ज़माँ,नफ़ीस राशदा, बरियातू राँची के मुख़्तार अह़मद, सिठियो के असग़र अ़ली, शकीला ख़ातून,रातू ह़ुरह़ुरी के ख़लील अंसारी, असग़री ख़ातून, पतरातू के मो० कमाल उद्दीन, ताहिरा ख़ातून, कुनकुरी(छत्तीसगढ़)के ह़ाफ़िज़ सईद अंसारी, सैमुन निसा और ईटकी के तौक़ीर जमाल एवं रेह़ाना बेगम शामिल हैं.
राँची एयरपोर्ट पर ह़ाजियों के स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ज़ायरे टूर्स एन ट्रेवल्स राँची के संचालक ह़ाजी क़मरोश क़ैसर, डाक्टर साक़िब जमाल , ह़ाजी मंसूर आलम, ह़ाजी अमानत अंसारी, नैयर जमाल, मोह़म्मद सज्जाद ज़ाकिर अंसारी मौजूद थे.
Haji Returning
